गोरखपुर। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन गोरखपुर के तत्वाधान में 15वीं ताइक्वांडो जिला स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन कुसुमी बाजार के राधिका मैरिज हॉल में किया गया। इस चैंपियनशिप में गोरखपुर के विभिन्न क्लबों से सब जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!एकेडमिक ग्लोबल स्कूल, गोरखपुर के छात्रों ने सभी खिलाडिय़ों ने विभिन्न भार वर्गों में पादक अर्जित किया। रानू दीक्षित, पूजा पाठक, अक्षय गोयल, एंजल सिंह, सौम्या कुमारी, यशी गुप्ता आदि ने स्वर्ण, विन्धेश्वरी कुशवाहा, हर्षिता कश्यप, वैश्नवी जैसवाल, अनन्या ओझा, शौर्य पांडे, अनन्या सिंह, काव्या सिंह आदि ने रजत तथा आरोहि मिश्रा, अन्वी तिवारी, सोना सेंगर, आराध्या पांडे, दृश्या मिश्रा, अभिनव कुमार, नुमान खान, तन्मय गुप्ता, आयुष सिंह, शान्वी शर्मा आदि ने कांस्य पदक पर अपना स्थान सुनिश्चित किया।
टीम के कोच शम्भू नाथ कुशवाहा, संदीप कुमार ने खिलाडियों को बधाई दी। विद्यालय के चेयरमैन श्री संजीव कुमार, निदेशक श्री राजेश कुमार, उपनिदेशक श्री संदीप कुमार, प्रधानाचार्य श्री वी सी चाको तथा प्रशासनिक अधिकारी श्री अफ़रोज़ खान ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशिर्वाद दिया।