उरई: जालौन एट थाना क्षेत्र के अमीटा में बीए की परीक्षा देकर लौट रही 19 वर्षीय छात्रा खुशी की बेरहमी से हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। धुरट-टिकरिया नहर के पास हुई इस मुठभेड़ में आरोपी मनीष के दाहिने पैर में गोली लगी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सीओ कोंच डॉक्टर देवेंद्र पचौरी के नेतृत्व में यह एनकाउंटर हुआ है। शनिवार शाम को एसओजी और एट कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या का आरोपी टिकरिया के पास नहर के किनारे घूम रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखते ही आरोपी ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल होकर गिर पड़ा। पूछताछ में उसने अपनी पहचान कोटरा थाना क्षेत्र के छिरावली गांव निवासी वीरेंद्र के पुत्र मनीष के रूप में की और छात्रा की हत्या की बात कबूल की।
जांच करते एसपी
पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा और सीओ कोंच डॉ. देवेंद्र पचौरी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमीटा में रूरा अड्डू की रहने वाली छात्रा खुशी का शव मिला था। वह बीए की परीक्षा देकर लौट रही थी, जब उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या के खुलासे के लिए एसओजी, एट कोतवाली और कोटरा थाने की पुलिस टीमें लगातार जांच में जुटी थीं।