भारतीय किसान यूनियन का 13,14,15 जून को राष्ट्रीय शिविर सम्मेलन हरीद्वार में
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिविर सम्मेलन में किसानों और आम भारतीयों की समस्याओं जैसे महंगाई, बेराज़गारी, कृषि क्षेत्र की परेशानियां और सरकारों की लापरवाही को उजागर किया जायेगा। संगठन के राष्ट्रीय सचिव क़ारी अब्दुल मुईद चौधरी ने आज कानपुर में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य किसान यूनियन को मज़बूत बनाना और संयुक्त आवाज़ के साथ सरकारों तक अपनी आवाज़ पहुंचाना है। क़ारी चौधरी ने तमाम किसान साथियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह तीनों दिन के लिये हरीद्वार पहुंच कर इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि अगर यूनियन मज़बूत होगा तो हम आम अवाम की समस्याओं को भी बेहतर तरीक़े से उठा सकेंगे।