बच्चों को बताया क्रांति इतिहास, रेशमी रुमाल तहरीक व खिलाफत आंदोलन की दी जानकारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के छठे दिन एक शाम वतन के नाम चौपाल दा ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टिट्यूट बेकनगंज मे लगाई गयी।
जिसमें मुख्यअतिथि समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि आज हम स्वतंत्रता का महत्व भूल चुके हैं और क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए और उनकी कुर्बानियों को याद करने के लिए हमारे पास वक्त नही आम जन जागरूक करने के लिए जौहर एसोसिएशन प्रति वर्ष यह सप्ताह मनाती चली आ रही है।
हाशमी ने कोचिंग के छात्र छात्राओं से कहा कि आज मुल्क की आजादी में अपनी जान कुर्बान करने वाले लाखों उलेमा-ए-किराम की कुर्बानियां मुस्लिम समाज ही भूल चुका है जो कि अफसोस का विषय है। अल्लामा फजले हक खैराबादी, इनायत उल्लाह काकोरी, मौलाना मोहम्मद अली जौहर, खान अब्दुल गफ्फार खान, उस्मान अली, अशफ़ाक उल्लाह खान, शौकत अली, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, बी अम्मा जैसे क्रांतिकारियों से आज सीख लेने और उनके रास्ते को अपनाने की जरूरत है।
हाशमी ने कहा कि जौहर एसोसिएशन हिन्दु मुस्लिम एकता को जिन्दा रखने के लिए आपसी नफरतों को दिलो से मिटाने के लिए प्रयासरत है। इसी लिए नफ़रत छोड़ो भारत जोड़ो अभियान चला रहे हैं।
प्रदेश चेयरमैन जावेद मोहम्मद खान ने कहा कि मुझे इस कार्यक्रम से सीख मिली है और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्रांतिवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगें और मुस्लिम समुदाय के लोगों की कुर्बानियों को याद किया जाएगा।
छात्र छात्राओं को संकल्प दिलाया गया कि कल 15 अगस्त को आप सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।
दा ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टिट्यूट के निदेशक अलीम अख्तर खान ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, जावेद मोहम्मद खान,मोहम्मद तौफीक, जुम्मू खान, अभिषेक गुप्ता, दिनेश कुमार शर्मा, विपीन मिश्रा, राजेन्द्र सिंह, मोहम्मद ईशान आदि थे ।