कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। जौहर एसोसिएशन का एक शाम वतन के नाम सप्ताह के अन्तर्गत यूनीक माॅडल कान्वेंट स्कूल व अकिन चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल मे आयोजित हुई संग्राम आधारित प्रतियोगिता कानपुर आज समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी की अगुवाई मे विगत 14 वर्षों से मनाएं जा रहे “एक शाम वतन के नाम” सप्ताह के चौथे दिन आज यूनीक माॅडल कान्वेंट स्कूल व अकिन चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल मे स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतन्त्रता सेनानियों के इतिहास पर आधारित प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!यूनीक माॅडल स्कूल के 148 बच्चों ने भाग लिया जबकि अकिन चिल्ड्रन के लगभग 210 बच्चों ने भाग लिया और 50 अंकों के प्रश्न पत्र के अनुसार उत्तर पुस्तिका मे उत्तर दिये 25 प्रश्न वैकल्पिक एंव 5 प्रश्न 5 -5 अंकों के दिये गये थे।
1 घंटे के निर्धारित समय मे छात्र छात्राओं ने पूरी लगन व निष्ठा के साथ परिक्षा मे अपनी सहभागिता निभाई।परिक्षा केन्द्रों मे स्कूल के निदेशक हाजी इकबाल अहमद व अकिन चिल्ड्रन के निदेशक सैय्यद अबरार अली के नेतृत्व में छात्र छात्राओं के बैठने और परीक्षकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई एवं शुल्पा आहार भी कराया गया।परीक्षक तरबियाह इंग्लिश स्कूल के निदेशक मौलाना सालिम मिस्बाही व दा ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक अलीम अख़्तर खान रहे।राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन का उद्देश्य है कि क्रांतिवीरों के प्रति युवा पीढ़ी जागरूक हो और उनके साहसी जीवन से प्रेरणा ले।इस मौके पर सीमा मैम, मरियम मैम, आदिल सर, खदीजा मैम, तनु मैम,मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद ईशान, इलियास गोपी आदि मौजूद रहे।