कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी
जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज, कानपुर के लेक्चर थिएटर-1 में आज प्रतिष्ठित 38वां आई.ए.पी. पीडियाट्रिक क्विज़ (अंडरग्रेजुएट जोनल राउंड) सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। बाल चिकित्सा विषय पर आधारित इस ज्ञान प्रतियोगिता में देशभर के चार प्रमुख मेडिकल कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में एआईआईएमएस बीबीनगर के आदिल सिन्हा और ओंकार पत्नायक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, गुंटूर मेडिकल कॉलेज के ई. अभिलाष रेड्डी और अमूल्य सात्विक की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही।
एरा मेडिकल कॉलेज, लखनऊ के डॉ. साद अहमद और प्रखर सोनकर ने तृतीय स्थान हासिल किया, जबकि जी.एम.सी. भोपाल की टीम — लवली श्रीवास्तव एवं कृष्ण — चौथे स्थान पर रही।
क्विज़ का संचालन और समन्वय डॉ. यशवंत राव (जोनल कोऑर्डिनेटर), डॉ. शैलेन्द्र गौतम (क्विज़ कोऑर्डिनेटर) और डॉ. दिशा (क्विज़ मास्टर) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आईएपी कानपुर की अध्यक्ष डॉ. रोली श्रीवास्तव, सचिव डॉ. अमितेश यादव, डॉ. नेहा अग्रवाल, डॉ. आनंद नरहरन सहित लगभग 85 डॉक्टरों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कला एवं एस.आई.सी. डॉ. आर.के. सिंह द्वारा किया गया। दोनों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन मेडिकल छात्रों में न सिर्फ प्रतिस्पर्धा की भावना जगाते हैं, बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी गहन समझ को भी विकसित करते हैं।”
यह आयोजन आईएपी कानपुर के सौजन्य से बाल रोग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। छात्रों ने बाल स्वास्थ्य, रोग-निदान और उपचार संबंधी विषयों पर उत्कृष्ट ज्ञान और तर्कशक्ति का परिचय दिया।
कार्यक्रम के अंत में विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आयोजन स्थल पर उत्साहपूर्ण माहौल रहा और सभी प्रतिभागियों ने बाल चिकित्सा के क्षेत्र में गहराई से सीखने का संकल्प लिया।



