कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी
कानपुर प्रेस क्लब में आयोजित भव्य अभिनंदन समारोह में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष, सांसद और वरिष्ठ पत्रकार राजीव शुक्ला ने पत्रकारिता की गिरती साख पर चिंता जताई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “अब पत्रकारिता की साख का संकट है, पत्रकारों को इस पर गंभीरता से ध्यान देना होगा। ऊँची उड़ान भरनी है तो ऊँचा सोचना और कड़ी मेहनत करना जरूरी है।”
राजीव शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों को भाषा पर पकड़ होनी चाहिए। हिंदी के साथ अंग्रेजी का ज्ञान भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि “चाटुकारिता पत्रकारिता नहीं है, आंखों में आंखें डालकर सवाल कीजिए। यदि राजनीति करनी है तो पत्रकारिता छोड़ दें।”

उन्होंने अपने कानपुर के पत्रकारिता के दिनों को याद करते हुए कहा कि उस दौर में कई निर्भीक पत्रकार थे, जो निष्पक्ष और निडर होकर सवाल करते थे। उन दिनों नेता और अधिकारी पत्रकारों से घबराते थे। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब ने उन्हें जिस स्नेह से बुलाया, उसके लिए वे आभारी हैं।
समारोह में वरिष्ठ पत्रकार रमेश वर्मा ने राजीव शुक्ला के व्यक्तित्व और योगदान पर प्रकाश डाला। प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस वाजपेई ने बताया कि हिंदी पत्रकारिता के 200 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। महामंत्री शैलेश अवस्थी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर जेएमडी ग्रुप के चेयरमैन संजीव दीक्षित, यूपीसीए की यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन सहित कई प्रमुख पत्रकार मौजूद रहे।
खेल पत्रकारों को किया सम्मानित
राजीव शुक्ला ने इस मौके पर खेल पत्रकारों को सम्मानित किया और कहा कि खेल पत्रकारिता देश में खेल संस्कृति को मजबूत बनाने का काम कर रही है।
ज़ोरदार स्वागत और अभिनंदन
कानपुर प्रेस क्लब की पूरी टीम ने राजीव शुक्ला का ज़ोरदार स्वागत किया। अध्यक्ष सरस वाजपेई और महामंत्री शैलेश अवस्थी ने उन्हें शॉल, अभिनंदन पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
मंच पर उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत, मंत्री मोहित दुबे, शिवराज साहू, कोषाध्यक्ष सुनील साहू, मयंक मिश्रा, अभिषेक मिश्र, दीपक सिंह, उत्सव शुक्ला, गगन पाठक, रोहित निगम, राहुल मिश्र, अंकित शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार आलोक पांडे, कुशाग्र पांडे, ज्ञानेंद्र मिश्र, अमित सिंह, रवि शर्मा, अभिषेक वर्मा, और कुशाग्र अवस्थी समेत अनेक पत्रकार मौजूद रहे।



