गाजियाबाद: दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में ई-लॉटरी का आयोजन किया गया। ई-लॉटरी के समय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन) तथा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के अन्तर्गत यन्त्रों की विकास खण्डवार ई-लॉटरी के माध्यम से कृषकों का चयन किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ई-लॉटरी द्वारा कृषकों का चयन
सबसे पहले सी०एच०सी० ग्रामीण उद्यमी की ई-लॉटरी द्वारा कृषकों का चयन किया गया। सी०एच०सी० हेतु 22 कृषकों के पंजीकरण के सापेक्ष 22 कृषकों का चयन ई-लॉटरी द्वारा किया गया। इसी क्रम में 20 रोटावेटर हेतु 02 कृषकों चयन, कल्टीवेटर हेतु 05 कृषकों के सापेक्ष 01. सुपर सीडर हेतु 5 पंजीकृत कृषकों के सापेक्ष 4 का चयन तथा टैक्ट्रर माउन्टेड काप रीपर हेतु 02 कृषकों के सापेक्ष 01 कृषक का चयन किया गया।सभी विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों से लगभग 55 कृषक तथा ई-लॉटरी हेतु समिति के सदस्यों द्वारा कार्यकम में प्रतिभाग किया गया।
यन्त्रों का चयन
उपस्थित कृषक जिनका चयन हुआ समिति के सामने पारदर्शी तरीके से कृषको के यन्त्रों का चयन किया गया।जिन कृषकों का चयन ई-लॉटरी के समय किया गया। उपस्थित जन समुदाय द्वारा ताली बजाकर बधाई एवं शुभकामनाए प्रेषित की गयी।
इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, गुफरान प्रगतिशील कृषक, सन्नी एफ०पी०ओ० सदस्य, प्रतिनिधि जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कार्यालय से सहायक जिला सूचना अधिकारी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है आज का आधुनिक युग मशीनीकरण का युग है। अतः उपस्थित कृषकों को कृषि यन्त्रों के प्रयोग पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। ई-लॉटरी का कार्यक्रम अपराह्न 01:00 बजे से विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में संचालित किया गया।