जामिया अशरफ़ुल बनात में शानदार इस्लामी एग्जीबिशन प्रदर्शनी का आग़ाज़
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। जामिया अशरफ़ुल बनात गद्दियाना में 1500 साला मीलादुन्नबी के मुबारक अवसर पर एक शानदार इस्लामी एग्जीबिशन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें जामिया के मेंबरान, अराकीन, मान्यवर मेहमानों और छात्राओं के अभिभावकों ने बड़ी संख्या में शिरकत की और छात्राओं की मेहनत व लगन की भरपूर सराहना की।
प्रदर्शनी का उद्घाटन हज़रत अल्लामा मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफ़ी (सदर ऑल इंडिया ग़रीब नवाज़ काउंसिल व प्रमुख-ए-आला, इस संस्थान) की सरपरस्ती में किया गया। विशेष अतिथियों में विधायक माननीय हसन रूमी, हाजी वसीम और डॉ. अनवर शामिल थे।
सभी मेहमानों ने जामिया की इस कोशिश को नई पीढ़ी में दीनदाराना चेतना जगाने और नैतिक तालीम देने के लिहाज़ से बहुत असरदार और उपयोगी क़रार दिया।
छात्राओं ने प्रदर्शनी में बेहद आकर्षक और शिक्षाप्रद मॉडल्स व प्रोजेक्ट्स पेश किए, जिनमें पैग़ंबर-ए-इस्लाम के आगमन से पहले और बाद की दुनिया के दृश्य, मेराज-उन-नबी ,नमाज़ (पुरुष व महिलाएँ), वाक़े-ए-कर्बला और उसके बाद के हालात, क़ब्रिस्तान (जन्नती व जहन्नमी), दुनिया के अज़ाब और अल्लाह की नेमतें, तिब्ब-ए-नबवी , विज्ञान और क़ुरआन (सौर मंडल, आँख द्वारा तस्वीर बनने की प्रक्रिया, भ्रूण का विकास आदि), जंग-ए-ख़ंदक, सूरह क़हफ़ की दृश्य प्रस्तुति, दौर-ए-नबवी में हज के मनासिक का मॉडल, मैदान-ए-महशर का दृश्य, हज़रत यूसुफ़ अलैहिस्सलाम की कहानी, जामिया अशरफ़ुल मदारीस की इमारत का मॉडल, जन्नत व जहन्नम के दृश्य और रब के मौजिज़ात शामिल थे।
ये सभी मॉडल न सिर्फ़ इल्मी सोच की झलक पेश करते हैं बल्कि नई पीढ़ी को दीन व दुनिया दोनों मैदानों में रहनुमाई भी प्रदान करते हैं। यह प्रदर्शनी जामिया के ख़दीजा-तुल-कुबरा हाल में आयोजित की गई है, जिसका आग़ाज़ 18 सितंबर को हुआ और यह सिलसिला इतवार 21 सितंबर तक जारी रहेगा।
इस मौके पर मौलाना हादी, मौलाना हमीअतुल्लाह, हाजी हैदर अशरफ़ी, हाफ़िज़ मिन्हाजुद्दीन क़ादरी, शब्बीर ग़ाज़ी, शरीफ़ अहमद, शकील अहमद, अकील अहमद और नफ़ीस अली समेत हज़ारों लोग मौजूद रहे।