मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर में राब्ता मदारिस इस्लामिया दारूल उलूम देवबन्द मश्रिक़ी यू0पी0 जोन-1 का इज्लास आयोजित
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। राब्ता मदारिस इस्लामिया दारूल उलूम देवबन्द मश्रिक़ी यू0पी0 जोन-1 का उमूमी व इनामी इज्लास मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर में ज़ोन के अध्यक्ष मुफ्ती इक़बाल अहमद क़ासमी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में आये दारूल उलूम देवबन्द के उस्ताद मौलाना मुहम्मद सलमान बिजनौरी ने मुख्य सम्बोधन में कहा कि हम अपने को इल्मी मेहनतों में मज़बूत करने के साथ-साथ अगर अल्लाह वालों से अपना रिश्ता मज़बूत कर लें तो हमें उम्मीद है कि काम का महत्व बढ़ जाएगा।
ज़ोन के अध्यक्ष मुफ्ती इक़बाल अहमद क़ासमी ने कहा की आज भी हमारे मदारिस का तहफ्फुज़ अपने अकाबिर के तरीक़े पर चलने में है।
उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने कहा कि दीन का पैग़ाम पहुचाने के लिये समसामयिक विषयों के अध्ययन की भी ज़रूरत है।
सहायक अध्यक्ष हाफिज़ अब्दुल कुद्दूस हादी ने कहा कि मुसलमानों पर हमेशा हालात आते रहे हैं, अल्लाह के सिवा किसी से डरने की ज़रूरत नहीं है, अपने मामलात साफ रखने चाहिए। मदरसा कुरआनिया इटावा के मोहतमिम मौलाना तारिक़ शम्सी ने सरकारों द्वारा परेशान करने के तरीक़ों से वाक़िफ कराने के साथ ही उनके हल के बारे में बताया।
संचालन कर रहे ज़ोन के महासचिव मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी ने पिछले इज्लास और संयुक्त परीक्षा की कार्यवाही रिपोर्ट पेश की जिस पर सभी संतुष्ट नज़र आये। लखीमपुर के मौलाना एहसानुल्लाह क़ासमी, गोण्डा के मौलाना मुहम्मद इब्राहीम क़ासमी, सन्त कबीर नगर के मौलाना मुहम्मद शाहिद क़ासमी और अन्य उलेमा ने पढ़ाइ जाने वाली किताबों और संयुक्त परीक्षाओं के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किए।
उमूमी इज्लास के बाद संयुक्त परीक्षा में अरबी अव्वल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मुहम्मद सैफ निवासी सन्त कबीर नगर, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मुहम्मद फहीम निवासी सन्त कबीर नगर, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मुहम्मद सिद्दीक़ निवासी अयोध्या, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले मुहम्मद साक़िब निवासी सन्त कबीर नगर, और पंचम स्थान प्राप्त करने वाले मुहम्मद सिराज निवासी गोण्डा, अरबी दोम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मुहम्मद तलहा निवासी कानपुर, मुहम्मद हिफ्ज़ान निवासी कानपुर, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मुहम्मद ताहिर श्रावस्ती, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मुहम्मद कै़स बहराइच, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले मुहम्मद अज़मतुल्लाह, पंचम स्थान प्राप्त करने वाले मुहम्मद अबूबक्र सिद्दीक़ कानपुर के बाद हिफ्ज़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मुहम्मद उमैर क़न्नौज, मुहम्मद फाज़िल हरदोई, मुहम्मद तौहीद कुशीनगर, अरफात अहमद कानपुर, मुहम्मद उसामा गोण्डा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मुहम्मद हस्सान कन्नौज, मुहम्मद नोमान कानपुर, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मुहम्मद हस्सान सीतापुर, अब्दुर्रहमान हरदोई, मुहम्मद हम्माद कानपुर, ज़ैद फैसल कानपुर को मुख्य अतिथि मौलाना मुहम्मद सलमान बिजनौरी और अन्य पदाधिकारियों ने इनाम और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
इज्लास का शुभारम्भ क़ारी इनामुल हक़ फरीदी ने कुरआन की तिलावत से किया। हाफिज मसूद ने नात पाक का नज़राना अक़ीदत पेश किया। मौलाना सलमान बिजनौरी की दुआ पर इज्लास सम्पन्न हुआ। मदरसा जामे उल उलूम के मोहतमिम मोहीउद्दीन खुसरू ताज ने तमाम मेहमान उलेमा ए किराम का इस्तेक़बाल और शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राब्ता मदारिस से जुड़े मदरसों के ज़िम्मेदार हज़रात मौजूद रहे।