स्वच्छता का मतलब है बीमारियों से बचने और स्वास्थ्य रहने के लिए जरूरी प्रथाओं का पालन करना: ऋतु शर्मा
आर्य महिला डिग्री कॉलेज की स्वच्छता पर अनोखी पहल जन जन को किया जागरूक
शाहजहांपुर: 17 जनवरी 2025 को आर्य महिला डिग्री कॉलेज शाहजहांपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाई द्वारा प्रथम एकदिवसीय शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ सुनीता जैसल जी के द्वारा किया गया।
प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रानू दुबे एवं द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री ऋतु शर्मा ने बताया स्वच्छता अभियान के क्रम शिविर कैंप के माध्यम से जनता को जागरूक कर किया जा रहा हैंस्वच्छता का मतलब बीमारियों से बचने और स्वास्थ्य रहने के लिए जरूरी प्रथाओं का पालन करना स्वच्छता से जुड़े कुछ उदाहरण साबुन से हांथ धोना भोजन की स्वच्छता , मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन स्वच्छ पेयजल, मानव मल का सुरक्षित निपटान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा सभी लोग अपनी जिम्मेदारी स्वयं निभाएं कूड़े को कूड़ेदान में ही डाले अपने गांव नगर को स्वच्छ बनाए रखने में मदद करें स्वयंसेविकाओं को एनएसएस के उद्देश्य को बताया

और शिविर के द्वारा राष्ट्र सेवा की भावना से सभी को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। प्रथम इकाई की स्वयंसेविकाए डॉ रानू दुबे के निर्देशन में सराय खिरनीबाग एवं द्वितीय इकाई की स्वयंसेविकाए सुश्री ऋतु शर्मा के निर्देशन में हाजी बिल्डिंग में एक रैली लेकर गई। स्वच्छता के प्रति जागरूकता’ के बारे में जानकारी देते हुए आसपास के लोगों एवं राहगीरों को भी स्वछता के प्रति जागरूक किया कूड़ेदान का उपयोग करने हेतु, एवं आस पास साफ सफ़ाई रखने हेतु सभी से अपील। इसी के साथ स्वछता पर नारे लगाते हुए सभी को स्वछता के प्रति प्रेरित किया।
एक दिवसीय शिविर में सुश्री शालिनी श्रीवास्तव का सहयोग रहा । कार्यक्रम में काजल,भूमि, रोहिणी, सौम्या, साक्षी आदि छात्राओ ने प्रतिभाग किया