मानवता सबसे बड़ा धर्म है, हम सभी भारतीय हैं: नज़ीफ़ा ज़ाहिद
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बाराबंकी / लखनऊ (अबू शहमा अंसारी)अखिल भारतीय गंगा जमनी तहरीक की राष्ट्रीय अध्यक्ष नज़ीफ़ा ज़ाहिद ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपने दौरे के दौरान आयोजित कार्यकारिणी बैठक में पत्रकारों से कहा कि भारत में एकता और अखंडता को बढ़ावा देने के प्रयासों में मुस्लिम समाज को RSS के प्रयासों का समर्थन करना चाहिए, न कि विरोध।
नज़ीफ़ा ज़ाहिद ने कहा कि हमारे देश में कई संगठन देश की एकता को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में यदि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) इस दिशा में काम कर रहा है तो मुस्लिम समुदाय को इसका विरोध करने के बजाय इसका समर्थन करना चाहिए।
हाल ही में नई दिल्ली में मुस्लिम धर्मगुरुओं की बैठक में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने हिस्सा लिया था। इस बैठक में इमामों के साथ हिंदू-मुस्लिमों के बीच दूरियों को कम करने, मंदिर-मस्जिद संवाद बढ़ाने और गुरुकुल व मदरसों के छात्रों के बीच आपसी समझ विकसित करने पर चर्चा हुई। मोहन भागवत ने सभी को “भारतीय” की एक साझा पहचान बनाने और यह धारणा बदलने पर जोर दिया कि हिंदू-मुस्लिम कभी साथ नहीं रह सकते।
सोशल मीडिया पर इस मीटिंग को लेकर मुस्लिम समाज में विरोध देखने को मिला। इस पर नज़ीफ़ा ज़ाहिद ने कहा कि RSS का यह कदम देशहित में है। उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2019 में जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी भी मोहन भागवत से मिल चुके हैं, जिसका AGT ने समर्थन किया था।
नज़ीफ़ा ज़ाहिद ने मिशन “एकता” पर पत्रकारों से कहा कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है। हम किसी भी धर्म से हों, लेकिन हम सभी भारतीय हैं और हमें देश की एकता में योगदान देना चाहिए।