कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर के सभागार (एलटी–1) में 28 अगस्त 2025 को भारतीय बाल रोग अकादमी, कानपुर शाखा द्वारा आयोजित 38वीं आईएपी पीडियाट्रिक क्विज के जोनल राउंड का सफल आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बाल चिकित्सा विषय पर अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रतियोगिता में विजेता टीम जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर की शिवाली सिंह एवं आकर्षिका सिंह रहीं। प्रथम उपविजेता जीएमसी, कन्नौज के आखिल पटेल एवं आदित्य चंद्रा बने, जबकि द्वितीय उपविजेता यूपीयूएमएस, सैफई की आतिका जैदी एवं हर्षिता उपाध्याय रहीं। विजेता टीम को आगामी राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. संजय काला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी शैक्षणिक प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में बाल चिकित्सा के प्रति रुचि जागृत करती हैं, उन्हें नवीनतम जानकारी से अवगत कराती हैं तथा नवोदित चिकित्सकों की प्रतिभा को निखारने में सहायक होती हैं।
इस आयोजन का संचालन प्रो. यशवंत राव, सचिव डॉ. अमितेश यादव, एचओडी प्रो. शैलेन्द्र गौतम तथा रेज़िडेंट डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यापकों और छात्रों का उत्साहपूर्ण सहयोग रहा।
कार्यक्रम में लगभग 120 एमबीबीएस छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त डॉ. ए. के. आर्य, डॉ. नेहा अग्रवाल, डॉ. देविना, डॉ. नेहा, डॉ. पारुल एवं डॉ. ध्रुव की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी प्रभावशाली बनाया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों एवं छात्रों ने विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।