कानपुर (मोहम्मद उस्मान कुरैशी) दिनांक 10 फ़रवरी दिन सोमवार रात 9 बजे जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना में अशरफुल अंबिया कांफ्रेंस व् जश्ने दस्तारे फजीलत बड़े पैमाने पर आयोजित होगा जिस की सदारत मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी फरमाएंगे जिसमें खुसूसी ख़िताब सय्यद जलालुद्दीन अशरफ, मौलाना तौसीफ़ रज़ा खान मौलाना असग़र गज़ाली अशरफी, मौलाना हबीब अशरफ फरमाएंगे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अशरफुल अंबिया कांफ्रेंस के अवसर पर शायरों में कलीम नूरी, यूसुफ रज़ा कानपुरी,जमील खैराबादी, साबिर फरीदी व अख्तर कानपुरी तशरीफ़ ला रहे हैं इनके अलावा मकामी उलमा भी शिरकत करेंगे इस अवसर पर मोहम्मद रफीक (मुंशी), हाजी सय्यद खुर्शीद आलम,अकील हसन (बव्वन) हाजी अब्दुल हमीद ,मौलाना फ़तेह मोहम्मद कादरी,मौलाना महमूद हस्सान अख्तर,मौलाना कासिम मिस्बाही,मौलाना गुल मोहम्मद जामई,मौलाना सुफियान अहमद मिस्बाही, मौलाना मसूद मिस्बाही,मौलाना कलीम अहमद, कारी आज़ाद अशरफी,हाफिज अरशद अशरफी,कारी मोहम्मद अहमद अशरफी,कारी सय्यद कासिम बरकाती,मौलाना मसूद रज़ा,हाफिज मुश्ताक़ अशरफी,मास्टर नोमान अख्तर ने अवाम ए अहले सुन्नत से भारी तादाद में शिरकत की अपील की.