कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिष्ठित शिक्षाविद् श्री अशफ़ाक सिद्दीकी को ‘एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान जेबा इंटरनेशनल एजुकेशन ऑफ स्कॉलरबर्ड्स द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया, जो 11 मई 2025 को होटल रॉयल क्लिफ में संपन्न हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस पुरस्कार से अशफ़ाक सिद्दीकी के शिक्षा क्षेत्र में किए गए समर्पण, नवाचार और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए गए प्रयासों को मान्यता दी गई है। कार्यक्रम में शिक्षा, समाज सेवा और प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़े कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
जेबा इंटरनेशनल द्वारा प्रतिवर्ष यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणादायक योगदान दिया है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया है।