अम्बेडकरनगर: पुलिस का सराहनीय कार्य आए दिन देखने को मिलता रहता है! और इसका जीता जागता प्रमाण सोशल मीडिया पर वायरल अखबार के पन्नों में बड़े-बड़े अक्षरों में अखबारों में प्रकाशित होती रहती हैं! इसी तरह का कुछ सराहनीय कार्य बीते मंगलवार को सामने आया! जहां अम्बेडकरनगर पुलिस की सक्रियता से नाबालिग गुमशुदा दो बच्चों को बरामद कर उनके परिवार को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में अपराध नियन्त्रण एवं अपह्त बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर बीएनएस से संबंधित पंजीकृत मुकदमा मे अपह्रत सिदार्थ तिवारी जिसकी उम्र करीब 8 वर्ष,आसम तिवारी जिसकी उम्र-9 वर्ष के खो जाने के संबंध में अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 3 घण्टे के अन्दर ही उपरोक्त दोनो अपह्रत बालको को बरामद कर लिया
अलीगंज थाना क्षेत्र के सूरापुर से पुलिस टीम के अथक प्रयास से सकुशल बरामद किया गया। पुलिस के इस त्वरित कार्यवाही से बालको के परिजन व अन्य लोगों द्वारा अकबरपुर कोतवाली पुलिस की काफी प्रशन्सा की गई! बता दें कि इस सराहनीय भरे कार्य का विशेष श्रेय अकबरपुर कोतवाली निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय व उप निरीक्षक शशांक शुक्ला, उ.नि. विजय कुमार सिंह, हे.का. अजय कुमार शुक्ला, हे.का. गौरव कुमार यादव, के साथ-साथ का. मोनू चौधरी का रहा! अगर देखा जाए तो पुलिस द्वारा यह एक सराहनीय कार्य रहा ।