कानपुर (मोहम्मद उस्मान कुरैशी) आज मोहम्मद अहमद जिला अध्यक्ष इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेतृत्व में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदिय भारतीय गण राज्य को जिला धिकारी महोदय उन्नाव के द्वारा दिया गया इस ज्ञापन में मोहम्मद अहमद जिला अध्यक्ष ने कहा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग इस ज्ञापन द्वारा आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के जिला सम्भल में राज्य की भाजपा सरकार द्वारा साजिश करके मुस्लिमों की मस्जिद पर अवैध कब्जा करने और स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्लिम युवकों की गोली मारकर हत्या करने की ओर आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहती है
सम्भल की उक्त घटना से भारत का मुस्लिम समुदाय और न्याय प्रिय लोग बहुत दुखी हैं इसलिए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग उन्नाव आपसे निम्न मांगे करती है कि सम्भल की एहतेहसिक जामा मस्जिद की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए , सम्भल के बेकसूर लोगों की हत्या करने के जिम्मेदार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर उन्हें निलंबित किया जाए
सम्भल में पुलिस द्वारा गोली कांड में मरने वालों के परिवार जनों को पचास लाख रुपए मुआवजा व घायल युवकों को आर्थिक सहायता दी जाए , ज्ञापन देने में शहर काजी मौलाना निसार साहब ,मौलाना नईम साहब, एहतिशाम, हाफिज साहब हाफिज अमन साहब ,अनीस अहमद, दिलशाद अहमद ,संजय जायसवाल ,आसिफ शोएब इकराम फरीदी, इरफान भाई, जावेद भाई ,कमलेश कुमार रावत, संजय जायसवाल मून , जहीर नफीस ,अफाक भाई, मिस्बाह , शफीक मेराज आदि लोग उपस्थिति थे।



