बाल एवं किशोर स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स, कानपुर शाखा द्वारा 7 नवम्बर से 14 नवम्बर 2025 तक किया जा रहा है। इस वर्ष का विषय है “मजबूत नींव, बेहतर भविष्य”, जिसका उद्देश्य है बच्चों और किशोरों के शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य को सशक्त बनाना ताकि वे आत्मविश्वास के साथ एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन के अंतर्गत शहर के विभिन्न विद्यालयों में “Stress Busters” विषय पर कार्यशालाएँ आयोजित की जा रही हैं। इन कार्यशालाओं में विशेषज्ञ डॉक्टर, मनोवैज्ञानिक एवं शिक्षाविद बच्चों से संवाद कर उन्हें तनाव प्रबंधन, आत्म-सशक्तिकरण और सकारात्मक सोच विकसित करने के व्यावहारिक उपाय बताएंगे।
इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स, कानपुर शाखा की अध्यक्ष डॉ. रोली श्रीवास्तव ने बताया कि किशोरावस्था जीवन का वह दौर है जब शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन अत्यधिक होते हैं। ऐसे में सही मार्गदर्शन और भावनात्मक सहयोग से बच्चे अपने व्यक्तित्व का सशक्त विकास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य है बच्चों को यह सिखाना कि “तनाव से डरना नहीं, उसे समझकर जीतना सीखें।”
सचिव डॉ. अमितेश यादव ने बताया कि विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से बच्चों में आत्मविश्वास और सामाजिक संवेदनशीलता दोनों का विकास होगा।
वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील तनेजा ने कहा कि किशोरों का मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है। जब तक हम बच्चों को सुनेंगे नहीं, तब तक उनके मन की उलझनों को समझना कठिन रहेगा। ऐसे आयोजन इस दिशा में एक सशक्त पहल हैं।
डॉ. शैलेन्द्र गौतम, विभागाध्यक्ष (बाल रोग विभाग), जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज, कानपुर, ने कहा कि चिकित्सा समुदाय को किशोरों के स्वास्थ्य की देखभाल में अधिक संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों को शिक्षित करते हैं बल्कि समाज को भी जागरूक बनाते हैं।
इस अवसर पर डॉ. राज तिलक, डॉ. शीला चित्रांशी, डॉ. रश्मि कपूर, डॉ. के.के. डोकानिया एवं डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने भी अपने विचार साझा करते हुए बाल एवं किशोर स्वास्थ्य को समाज की प्राथमिकता बनाए जाने पर बल दिया।
इस श्रृंखला का समापन 16 नवम्बर 2025 को गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, कानपुर के सभागार में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बाल एवं किशोर स्वास्थ्य सम्मेलन के साथ होगा। इस सम्मेलन में देशभर से बाल रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, शिक्षाविद एवं समाजसेवी भाग लेंगे और किशोर स्वास्थ्य से संबंधित समसामयिक विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे।
इसके पश्चात 27 नवम्बर 2025 को डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप ऑडिटोरियम, अवधपुरी, कानपुर में एक भव्य “Teenage Carnival” का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम Virendra Swarup Education Centre तथा Gopinath Singh Bharat Bhakt Memorial Charitable Society, Kanpur के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर इंटर-स्कूल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी जिनमें
• नुक्कड़ नाटक,
• पोस्टर प्रतियोगिता,
• कविता लेखन,
• स्लोगन लेखन, एवं
• रील मेकिंग प्रतियोगिता
शामिल होंगी। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य किशोरों में रचनात्मकता, टीम भावना और सामाजिक जागरूकता को प्रोत्साहित करना है।



