कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। पद्मश्री श्याम लाल गुप्त पार्षद स्मृति संस्थान व उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में पार्षद वाटिका फुलवाग कानपुर में 48 वी पुण्यतिथि पार्षद जी की पतिमा को गंगाजल से स्थान कराकर पुष्पांजलि खादी की माला पहना कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की मुख्य अतिथि श्री राम धीरज भाई अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सर्वोदय संघ ने पार्षद जी को भारत रत्न देने का आग्रह सरकार से किया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कहा पार्षद जी को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जो उनके अधूरे कार्यक्रम हैं उन्हें पूर्ण करने की बात कही पार्षद जी के रग रग में समाज सेवा का भाव भरा था वह दिन दुखियो और जरूरतमंदों की निस्वार्थ भाव से सेवा करते थे वह स्त्री शिक्षा के पोषक थे दहेज के विरोध में आजीवन अपनी आवाज बुलंद करते रहे अनाथ आशाय बालक बालिकाओं की शिक्षा के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहे साहित्य सेवा का भाव रहा पद्मश्री श्री गुप्ता जी भारतीय आंदोलन के अप्रतिम सैनिक कुशल वक्ता विद्वान समाजसेवी तथा तत्कालीन परिस्थितियों में ओजस्वी उद्बोधन देकर राष्ट्र जागरण के कार्य में माहिती भूमिका निभाकर अमर हो गए उनका जन्मदिन का कार्यक्रम है उन्हें झंडा मेला के रूप में मनाना चाहिए
श्री भूधर नारायण मिश्र पूर्व विधायक ने कहा कि उनका मन पैत्रक गुण व्यवसाय में नहीं लगा वह देश की परतंत्रता से आहत होकर स्वतंत्रता आंदोलन में सकरी भागीदारी करने लगे वह गांव-गांव जाकर आंदोलन को धार देते रहे उन्हें जीवन में आठ बार जेल यात्रा करनी पड़ी भारत माता को स्वतंत्र करने के लिए प्राणप्रण से बिडा उठा लिया था उनका देश के शीर्षास्त्र राजनेताओं मनीषियों और समाजसेवियों का सानिध्य प्राप्त रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दीपक मालवीय अध्यक्ष गांधी शांति प्रतिष्ठान ने किया तथा संचालन सुरेश गुप्ता अध्यक्ष उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ ने किया कार्यक्रम सर्वश्री नौशाद अलम मंसूरी मोहम्मद उस्मान आलोक श्रीवास्तव के के अवस्थी शरदप्रकाश अग्रवाल अमर गुप्ता भारतेंदु पूरी मुकेश श्रीवास्तव अनिल सोनकर नसीम रजा राजकुमार यादव आदर्श गुप्ता पार्षद अमित गुप्ता पार्षद गुरु नारायणपुर पार्षद मदन लाल भाटिया राम सिंह राजपूत रोबेल गुप्ता डॉक्टर एमके राजपूत आज प्रमुख थे