कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। पगड़ी की रकम देने वाले पर ज़कात वाजिब, मकान मालिक पर नहीं ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के ज़ेरे एहतेमाम माह-ए-सियाम हेल्पलाइन में पूछे गए सवालों के शरीअी जवाब
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सवाल: मालदार (धनवान) पागल शख्स को ज़कात देनी होगी या नहीं?
जवाब: अगर कोई पागल (मजनून) पूरा साल जुनून की हालत में गुज़ारे, तो ऐसे मालदार मजनून पर ज़कात फ़र्ज़ नहीं। ज़कात की फ़र्ज़ियत के लिए अक़लमंद (समझदार) होना शर्त है। लेकिन अगर कोई मजनून कभी-कभी ठीक भी हो जाता है, तो ऐसे मालदार मजनून पर ज़कात फ़र्ज़ होगी।
सवाल: क्या एतिकाफ़ के लिए जमात वाली मस्जिद होना शर्त है?
जवाब: नहीं। एतिकाफ़ हर मस्जिद में सही है, चाहे वहां जमात होती हो या न होती हो।
सवाल: मरीज़ ने बीमारी के कारण रमज़ान के रोज़े नहीं रखे और ईद के बाद भी उसे रोज़े की क़ज़ा करने की ताकत नहीं मिली, फिर उसकी मौत हो गई और उसने फिद्या की वसीयत भी नहीं की, तो क्या वह गुनहगार होगा?
जवाब: अगर मरीज़ ने बीमारी की वजह से रमज़ान के रोज़े नहीं रखे और फिर रमज़ान के बाद भी उसे क़ज़ा करने की ताकत नहीं मिली और वही बीमारी उसकी मौत का सबब बनी, तो उस पर छूटे हुए रोज़ों के फिद्या की वसीयत वाजिब नहीं और न ही कोई गुनाह होगा।
सवाल: पगड़ी की रकम पर ज़कात दुकानदार देगा या मालिक?
जवाब: पगड़ी की रकम, जो दुकान या मकान लेने के लिए ज़मानत के तौर पर दी या ली जाती है, वह मालिक के पास बतौर ज़मानत जमा होती है। दोनों के बीच यह करार होता है कि जब दुकान या मकान खाली किया जाएगा, तो मकान मालिक यह रकम वापस करेगा। यह एक तरह से कर्ज़ की सूरत बन जाती है, इसलिए ऐसी हालत में ज़कात पगड़ी की रकम पर पगड़ी देने वाले पर वाजिब है, न कि मकान मालिक पर।
माहे स्याम हेल्प लाइन में मुफ्ती हज़रात व उलमा ए अहले सुन्नत के व्हाट्सअप व कॉन्टेक्ट नंबर्स
- मुफ्ती मोहम्मद इलियास खां नूरी (मुफ्ती आजम कानपुर) 9935366726
- मुफ्ती मोहम्मद हाशिम अशरफी 9415064822
- मुफ्ती मोहम्मद महताब आलम कादरी मिस्बाही 9044890301
- मौलाना फतेह मोहम्मद कादरी 9918332871
- मुफ्ती महमूद हस्सान अख्तर अलीमी 9161779931
- मौलाना कासिम अशरफी मिस्बाही (ऑफिस इंचार्ज) 8052277015
- मौलाना गुलाम हसन क़ादरी 7897581967
- मुफ्ती गुल मोहम्मद जामई अशरफी 8127135701
- मौलाना सुफियान अहमद मिस्बाही 9519904761
- हाफिज़ मोहम्मद अरशद अली अशरफी 8896406786
- जनाब इकबाल अहमद नूरी 8795819161