मुजफ्फरनगर: सूचना अनुसार एंटी करप्शन टीम ने जनपद में में शाहपुर चौकी प्रभारी रविंद्र यादव को 15000 रुपए की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि एक महिला से उसके पति व पुत्र के जारी वारंट में जमानत भरने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में चौकी प्रभारी को गिरफ्तार किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन टीम सहारनपुर द्वारा थाना शाहपुर क्षेत्र की क़स्बा चौकी शाहपुर से सब इंस्पेक्टर चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह यादव को रंगे हाथों 15000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।एंटी करप्शन टीम अधिकारीयों ने बताया कि उक्त सब इंस्पेक्टर ने एक महिला मुसर्रत से उसके पति और पुत्र के नाम से जारी वारंट में जमानत भरने के नाम पर 15 हजार रूपये रिश्वत मांगी थी। महिला की शिकायत पर चौकी प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।